आजमगढ़, नवम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। लालगंज के अघोरपीठ आश्रम कैथी शंकरपुर में अघोर परंपरा के ब्रह्मलीन विख्यात संत बावन राम बाबा का वार्षिक भंडारा शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर जीवन धन्य किया। कार्यक्रम में वाराणसी के प्रसिद्ध बाबा कीनाराम स्थली, क्रीं-कुंड के पीठाधीश्वर एवं अघोर परंपरा के आचार्य अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अघोराचार्य ने संत बावन बाबा के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पौधरोपण कर बावन बाबा को समर्पित किया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों अघोर श्रद्धालु और अध्यात्म जगत की अनेक विभूतियां उपस्थित रही। गौरतलब है कि संत बावन राम बाबा अघोर परंपरा के ...