सहारनपुर, अप्रैल 8 -- गंगोह हजरत कुतबे आलम के समकालीन संत बाबा हरिदास के मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नतें मांगी। रविवार को मेले की शुरुआत धर्म ध्वजा की प्रतिष्ठापन्ना से हुई। ढोल-ढमाकों के साथ धर्म ध्वजा यात्रा मोहल्ला छत्ता स्थित अस्थल मंदिर से शुरु होकर मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर पर पहुंची और विधि-विधान से स्थापित की गई। इससे पूर्व मोहल्ला बाबूराय से भी निकाली गई धर्म ध्वजा मंदिर में स्थापित की। इसी के साथ श्रद्धालुओं का बाबा के दर्शन का सिलसिला शुरु हो गया। दिन चढ़ने के साथ-साथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गई। दर्शनों के साथ श्रद्धालुओं ने बाबा के चरण कमलों को जलस्नान कराया और बाबा के धूने पर भी ने मत्था टेका। धर्म-ध्वजा स्थापना से पूर्व ही बाबा के दरबार में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। मेले में चाट-पकौड़...