बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। फर्राशी टोला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में शनिवार को संत बाबा निहाल सिंह की याद में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। कीर्तन दरबार में मुख्य रूप से भाई गुरदयाल सिंह, भाई सतविंदर सिंह, भाई गुनतास सिंह एवं ज्ञानी जगजीत सिंह ने गुरुवाणी की मधुर कीर्तन से संगत को निहाल किया। साथ ही संतों के जीवन, उनके त्याग और मानव कल्याण के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए संगत को गुरमत के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। बीबी जालमीन कौर के आशीर्वचन से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम में संत बाबा निहाल सिंह के परिवार से उनके पुत्र जगजीत सिंह, जलमीन कौर एवं रणजीत सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। दीवान की समाप्ति के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य सेवादार एमपी सिंह, सचिव हरप...