रांची, सितम्बर 6 -- रांची। संत फ्रांसिस स्कूल, सामलौंग में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक ब्रदर जॉर्ज डोमिनिक ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक का कार्य केवल पाठ्यपुस्तक पढ़ाना नहीं, बल्कि बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानकर उसे विकसित करना भी है। प्राचार्या सिस्टर एलिना ने कहा कि बच्चों की सफलता उनके परिश्रम और आचरण पर निर्भर करता है। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मौके पर मोनिका, अनूप केरकेट्टा, नीतू सिंह, बबीता सिंह, रामजीत राम, अमित सिंह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...