रांची, दिसम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 'यूफोरिया-2025, अ नाइट टू रिमेंबर' का समापन सोमवार को हुआ। पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि फादर फादर मनोज वेंगाथानम, अध्यक्ष- रांची फ्रांसिसियन सोसाइटी सह प्रोविंशियल संत फ्रांसिस स्कूल, प्रधानाध्यापक फादर शाजी, उपप्रधानाध्यापक फादर जसमन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। यूफोरिया- अलादीन और जादुई चिराग, की कहानी पर आधारित थी, जिसकी बच्चों ने मंच पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...