देवघर, नवम्बर 28 -- देवघर। संत फ्रांसिस स्कूल बी.देवघर स्कूल प्रबंधन के आदेशानुसार संत फ्रांसिस स्कूल बी.देवघर के नर्सरी कक्षा में नामांकन के लिए 1 और 2 दिसंबर 2025 को नगरवासी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म स्कूल के वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एसएफएसदेवघर डॉट ओआरजी पर उपलब्ध रहेगा। नामांकन फॉर्म ऑफ लाइन स्कूल कार्यालय में उपलब्ध नहीं रहेगा। सभी ऑनलाइन ही फॉर्म भर सकते हैं। 13, 14 और 15 दिसंबर 2025 को साक्षात्कार (इन्ट्रेक्शन)होगा, जिसमें बच्चे के साथ माता-पिता की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस बात की जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य ने फॉर्म भरते समय आवश्यक जानकारियों के बारे में बताते हुए कहा कि आयु सीमा के तहत जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति, जिसमें आयु सीमा 31 मार्च 2026 को अधिकतम 4 वर्ष 4 महीने तथा न्यूनतम ...