देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर,प्रतिनिधि संत फ्रांसिस स्कूल देवघर परिसर में गुरुवार को उत्साहपूर्वक क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। इस दौरान संत फ्रांसिस चर्च देवघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उसमें काफी संख्या में यीशु मसीह के अनुयायियों ने भाग लिया। मौके पर संत फ्रांसिस स्कूल के प्रेसिडेंट फादर जॉन कुचीचिरा ने विशेष प्रार्थना की। वहीं इस दौरान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्राचार्य फादर अब्राहम कोलाडियिल द्वारा सभा में उपस्थित अनुयायियों को प्रभु यीशु मसीह का संदेश सुनाया गया। उन्होंने यीशु मसीह के बताए रास्ते पर चलने की बात कही गई। यीशु मसीह की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही यीशु मसीह के संदेशों को आत्मसात करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के वाइस प्रिंसिपल प...