सराईकेला, मई 1 -- सरायकेला।संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल सरायकेला के आईसीएसई बोर्ड का परिणाम जारी हो चुका है। सरायकेलत के एक मात्र आईसीएसई बोर्ड स्कूल संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल की टॉपर कृतिका कुमारी बानी। उन्होंने 95.8% अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बना। जबकि अंशु साहू 95.6% अंक हासिल कर सेकंड टॉपर रहा। जबकि तृतीय टॉपर अनुष्का मिश्रा 93.6% अंक हासिल कर बनी। स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम रहा। पिछले साल की तुलना में इस साल बेहतर परिणाम जारी हुआ। वही कृतिका कुमारी स्कूल टॉपर आने पर उन्होंने कहा कि यह मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि मेहनत कर सिविल सेवा में अपना योगदान दूंगी। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का असली श्रेय मेरे माता-पिता और शिक्षकों को जाता है। इसी तरह सेकंड टॉपर अंशु साहू ने कहा कि मेरा लक्ष्य डॉक्टर बनना है।...