सराईकेला, जनवरी 20 -- सरायकेला: संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद जीवन का एक अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलकूद आवश्यक है। छात्र-छात्राएं खेलकूद के माध्यम से भी अपना सुनहरा कैरियर बना सकते हैं। इसके लिए छात्रों को लगातार अभ्यास करना होगा। इस अवसर पर छात्रों के बीच विभिन्न इवेंट हुई। मौके पर प्राचार्य फादर एलेन, फादर रमेश एवं फादर अरुण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अहम भूमिका निभाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...