अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संत फिदेलिस स्कूल सीनियर विंग तालानगरी में नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी कक्षा का वार्षिक एक्सप्रेशन डे नन्हा-सा दिल बड़े सपने थीम के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम इगलास आशुतोष कुमार सिंह, प्रिंसीपल फादर डॉ. रॉबर्ट वर्गीस, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर मेनोका, अभिभावक प्रतिनिधि पूजा, शिक्षक प्रतिनिधि अनीता सिंह, छात्रा प्रतिनिधि इनाया और दानियाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। यूकेजी के बच्चों ने मोहक प्रार्थना-नृत्य प्रस्तुत किया गया। एलकेजी कक्षा के नन्हे कलाकारों ने नृत्य के बाद अलादीन का चिराग नाटिका प्रस्तुत की। नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को भी अभिभावकों ने खूब सराहा। यूकेजी के बच्चों ने ज़िन्दगी मेरी सौ ख्वाहिशें गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ...