अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़। संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में सोमवार को साइबर क्राइम पर सेमिनार आयोजित की गई। सेमिनार को संचालित करने के लिए साइबर क्राइम विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन विशेष रूप से आगरा से आए। वह अब तक विभिन्न राज्यों के हज़ारों पुलिस अधिकारियों को साइबर सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर चुके हैं। इसी के साथ छह दक्षिण एशियाई देशों के अधिकारियों को भी इस दिशा में प्रशिक्षित कर चुके हैं। डॉ. टंडन उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के साइबर सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों को डॉ रक्षित ने तमाम नई जानकारियां दीं और उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। सोशल मीडिया के संबंध में अनेक कानूनों से बच्चों को परिचित कराया। इस दौरान प्रधानाचार्य फादर रॉबर्ट वर्गिस आदि मौजूद थे।...