अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संत फिदेलिस स्कूल के जूनियर विंग एडीए में नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मज़ेदार प्रस्तुतियों से उपस्थित अतिथियों-अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। मंगलवार को अभिव्यक्ति दिवस (एक्सप्रेसन डे) के अंतर्गत आनंद की लय (रिद्म ऑफ जॉय) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवम कुमार के साथ फादर डा. रोबर्ट वर्गीस, फादर कुलकांत और सिस्टर रानी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पंजाबी लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य के साथ डिस्को डांस, अरबी डांस की बेहतरीन प्रस्तुतियों द्वारा सभी का दिल जीत लिया और वह देर तक तालियां बजाते रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों के साथ शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सफलता उसी को मिलती है जो गिरकर संभलना ...