अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जापानी, स्पैनिश, इजिप्शियन, अफ्रीकन, ब्राजीलियन और देशभक्ति गीत पर झूमते बच्चों को देखने का मौका अद्भुत था। मौका था संत फिदेलिस स्कूल के वार्षिकोत्सव का। जहां बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि विश्व प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ आर्चविशप राफे मंजली, नीरज कुमार जादौन एसएसपी, फादर जोश अकरा, ऋषिपाल सिंह एमएलसी फादर सेबेस्टियन पंथलैडी, फादर जार्ज पॉल, फादर कुलकांत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर फादर डा.रॉबर्ट वर्गीस ने अतिथियों का उत्तरीय और बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात जूनियर विंग क्वायर ग्रुप ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कक्षा छह की छात्राओं ने जब जापानी नृत्य प्रस्तुत किया तो लोग...