अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एलकेजी कक्षा का अभिव्यक्ति दिवस (एक्सप्रेशन डे) गुरूवार को संत फिदेलिस स्कूल के एडीए कैम्पस में मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे फिदेलियन्स ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि फादर डॉ. पॉल (पैरिश प्रीस्ट, संत फिदेलिस चर्च), फादर डॉ. रॉबर्ट वर्गीज (प्रिंसिपल), फादर कुलकांत (वाइस प्रिंसिपल), सिस्टर रानी (हेडमिस्ट्रेस), प्रियंका चौधरी (अभिभावक प्रतिनिधि), रीता गुप्ता (शिक्षक प्रतिनिधि) व छात्र प्रतिनिधि मीशा और दक्षित द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्ही परी लावण्या सिंह द्वारा की गई भावपूर्ण प्रार्थना से हुई। इस अवसर पर नन्हे कलाकारों ने एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें यह संदेश दिया गया कि मोबाइल फोन हमारे जीवन पर हावी नहीं होना चाहिए और परिवार व मित्रों क...