मथुरा, फरवरी 15 -- संत प्रेमानंद महाराज शुक्रवार को राधाकुंड परिक्रमा मार्ग स्थित लुटेरिया हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां से गिरिराज महाराज की परिक्रमा आरंभ की। लुटेरिया हनुमान मंदिर से परिक्रमा आरंभ कर वह राधाकुंड स्थित छटीकरा तिराहे पर परिक्रमा समाप्त कर वृंदावन निकल गए। परिक्रमा मार्ग राधे-राधे और संत प्रेमानंद बाबा की जय की गूंज से गुंजायमान हो उठा। परिक्रमा के दौरान संत प्रेमानंद महाराज के पीछे-पीछे चल रहे भक्त भी राधे राधे करते हुए परिक्रमा लगा रहे थे। बाहर से गिरिराज प्रभु की परिक्रमा कर रहे भक्त भी प्रेमानंद महाराज को जगह-जगह श्रद्धालुओं को देख भाव-विभोर नजर आए। वहीं उन्होंने लेटकर दंडवती प्रणाम किया। इस दौरान कई परिक्रमार्थी भक्तों के नेत्रों से अश्रुधारा बहती नजर आई। उन्होंने करीब 6 किमी पैदल चलकर परिक्रमा लगाई। संत प्रेमानं...