इटारसी, अगस्त 22 -- मध्यप्रदेश के इटारसी से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मुस्लिम युवक ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई है। इस नेक कार्य के लिए युवक ने न केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, बल्कि स्थानीय कलेक्टर को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर अपनी मंशा जाहिर की।प्रेमानंद महाराज के कार्यों से प्रभावित आरिफ खान ने बताया कि वे संत प्रेमानंद महाराज के आध्यात्मिक प्रवचनों और समाजसेवा के कार्यों से गहरे तौर पर प्रभावित हैं। महाराज की सादगी, भक्ति और युवाओं को नैतिक जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले संदेशों ने उन्हें यह बड़ा फैसला लेने के लिए प्रेरित किया। आरिफ का मानना है कि इस दान से वे संत के मिशन को और मजबूती प्रदान करने में छोटा सा योगदान दे सकेंगेचिट्ठी में क्या लिखा? आरिफ ने चिट्ठी मे...