नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य को लेकर तमाम अफवाहों के बीच प्रेमानंद महाराज ने आश्रम केली कुंज से निकलकर सोमवार को भक्तों को दर्शन दिए। उनके दर्शन कर हजारों भक्त भावुक हो गए और राधे राधे के जमकर जयकारे लगे। आपको बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अचानक बंद होने से उनके भक्त मायूस और चिंतित हो गए थे। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण प्रेमानंद महाराज बीते कुछ दिनों से पदयात्रा पर नहीं निकले हैं। महाराज प्रेमानंद के अनुयायियों ने बताया था कि 4 अक्टूबर से उनकी पदयात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है ताकि उन्हें आराम मिल सके। महाराज जी के आश्रम की ओर से 8 अक्टूबर को भी एक संदेश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि 'उनका का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है, कृपया उनके बारे में कोई भी भ्रामक ...