मथुरा, नवम्बर 10 -- भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली नंदगांव में सोमवार को प्रातः संत प्रेमानंद महाराज का आगमन भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण रहा। बाबा के आगमन की सूचना से सुबह से ही कस्बे में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी और महाराज के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग जुटने लगे। कदंब टेर और नंदभवन पहुंचकर महाराज जी ने परंपरागत रीति से कृष्ण बलराम और नंद जशोदा के दर्शन किए। बाबा ने नंद नगरी की पावन भूमि का दंडवत करके नमन किया। इसकी रज को अपने मस्तक पर लगाया। वृंदावन से प्रेमानंद महाराज के पहुंचते ही नंदगांव की गलियों में हर तरफ राधे-राधे के जयकारे गूंज उठे। मंदिर के सेवायत गोस्वामीजनों ने नंद महल में पटुका पहनाकर और प्रसाद अर्पित कर उनका हार्दिक स्वागत किया। सेवायतों ने उन्हें आत्मीयता से गले लगाया और नंदगांव-बरसाना की पारंपरिक मान्यताओं से अवगत क...