संवाददाता, अक्टूबर 5 -- Premananda Maharaj News: श्रीहित राधा केलि कुंज परिकर द्वारा स्वामी प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शनिवार को एक सूचना जारी की गई है। सूचना में स्पष्ट कहा गया है कि स्वामी प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य के दृष्टिगत अनिश्चित काल के लिए पदयात्रा को बंद किया जा रहा है। इसलिए कोई भी श्रद्धालु भक्त दर्शनों के लिए पदयात्रा मार्ग पर खड़ा न हो। उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से स्वामी प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर नहीं आ रहे थे। जिसके चलते हजारों श्रद्धालु उनके दर्शनों और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों के दौरान लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। देश और दुनिया में उनके लाखों भक्त हैं। उनके एक दर्शन के लिए हर दिन हजारों की संख्या में उनके भक...