मथुरा, नवम्बर 13 -- ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज बुधवार को बाद गांव पहुंचे। यहां उन्होंने श्री हित हरिवंश महाप्रभु की जन्मस्थली के गर्भगृह में दर्शन किए। यहां प्रेमानंद महाराज भावविभोर हो गए, उनकी आंखों से अश्रुधारा बह निकली। यह दृश्य देखकर श्रद्धालु भी भावुक हो गए। दर्शन के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। उन्होंने गर्भगृह में दर्शन एवं सत्संग का लाभ लिया। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि श्रीहित हरिवंश महाप्रभु की लीलाभूमि का दर्शन हर भक्त के लिए परम सौभाग्य का विषय है। श्री हित हरिवंश महाप्रभु राधावल्लभ सम्प्रदाय के संस्थापक थे। उनका जन्म बाद गांव के पौराणिक वटवृक्ष के नीचे हुआ था। यह स्थान आज भी वैष्णवों की तपोस्थली है। इसमें स्थानीय भक्तों के साथ राधाबल्लभ सम्प्रदाय के अनुयायी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। भक्तिभाव से कीर्तन ...