बरसाना (मथुरा), नवम्बर 29 -- वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज शनिवार को राधा रानी की शरण में पहुंचे। उन्होंने राधा रानी की विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रेमानंद महाराज की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों श्रद्धालु महाराज को देखने के लिए एक घंटे तक सीढ़ियों और मंदिर परिसर में जमा रहे। महाराज की उपस्थिति ने मंदिर परिसर को भक्ति और आस्था के रंग में रंग दिया। श्रद्धालुओं ने इसे जीवन का सौभाग्य बताया। सोशल मीडिया पर भी इस भव्य दृश्य की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। राधा रानी मंदिर में संत प्रेमानंद महाराज का आगमन न केवल भक्तों के लिए आध्यात्मिक आनंद का क्षण था, बल्कि यह भक्ति की शक्ति और संतों के प्रति लोगों की गहरी आस्था का प्रमाण भी है। शनिवार को प्रेमानंद महाराज सुबह नौ बजे सीढ़ियों के रास्ते पैदल चल ...