हिन्दुस्तान संवाद, नवम्बर 5 -- मथुरा के वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज के शिष्यों पर युवतियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। यह मामला कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, तीन युवतियां प्रेमानंद महाराज की एकांतिक वार्ता में शामिल होने के लिए रात एक बजे से लाइन में लगी थीं। उन्होंने आश्रम की सभी प्रक्रिया पूरी की, लेकिन शिष्यों ने उनसे पूछा कि क्या वह पहले भी यहां आ चुकी हैं। युवतियों ने बताया कि वे जुलाई 2024 में यहां आई थीं, जिसके बाद शिष्यों ने उन्हें टोकन देने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि जो लोग पहले आ चुके हैं, उन्हें दोबारा टोकन नहीं मिलेगा। वृंदावन ...