प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- कई दिन से अस्वस्थ संत प्रेमानंद के लिए प्रयागराज के सूफियान ने मदीना में दुआ मांगी। संत के स्वस्थ होने की दुआ मांगने वाले सूफियान अरब के मदीना में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। दुआ मांगने की बात सूफियान ने सोशल मीडिया पर साझा किया तो यह तेजी से वायरल होने लगा। बताया जा रहा है कि गंगापार के प्रतापपुर के रहने वाले सूफियान संत प्रेमानंद के भजन सुनते हैं। वीडियो में सूफियान कह रहे हैं कि हम गंगा-जमुनी के तहजीब वाले इलाहाबाद (प्रयागराज) के हैं। वायरल वीडियो में सूफियान मोबाइल के स्क्रीन पर संत प्रेमानंद की फोटो दिखाते हुए कह रहे हैं कि बीमार होने का पता चला तो मदीना में खिजरा के दौरान दुआ मांगी। लोग वीडियो को देखने के बाद लाइक और साझा कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को शेयर करने पर सूफियान को धमकी भी मिल रही है।...