समस्तीपुर, अगस्त 7 -- समस्तीपुर। संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिरसिंहपुर में बुधवार को सावन की हरियाली और उत्सवधर्मिता को समर्पित सावन कला महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रा अध्यापिकाओं ने भाग लेते हुए कला, संगीत और संस्कृति की अनुपम झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ रोली द्विवेदी के संग सांस्कृतिक कमेटी के सदस्यगण के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सावन भारतीय लोकजीवन का सबसे हरा-भरा, उल्लासमय और रचनात्मक महीना है। इस महोत्सव के माध्यम से नारी सृजनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और सौंदर्य बोध का अद्भुत समन्वय मंच पर देखने को मिला है। समूह गीत प्रतियोगिता में छात्राओं ने कजरी, झूला और सावन गीतों के माध्यम से मेघ, प्रेम, विरह और पर्व के भाव को स्वर दिया। वहीं एकल गीत में कई प्रतिभागिय...