समस्तीपुर, सितम्बर 17 -- समस्तीपुर। संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिरसिंहपुर में सोमवार को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर सह पाठ्यक्रम समिति के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए ओजोन परत के संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े अपने विचार प्रस्तुत किए। टीए कादरी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से ओजोन परत के महत्व को रेखांकित किया। उनकी प्रस्तुतियों का मुख्य संदेश यह रहा कि प्रदूषण नियंत्रण, वृक्षारोपण और सतत विकास की दिशा में ठोस प्रयास किए बिना धरती पर जीवन का संरक्षण संभव नहीं है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रोली द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ओजोन परत पृथ्वी का अदृश्य सुरक्षा कवच है, जो सूर्य की हानिक...