बिहारशरीफ, मई 13 -- परीक्षा परिणाम: संत पॉल इंग्लिश एकेडमी के शतफीसदी छात्र सफल, पल्लवी बनी टॉपर बिहारशरीफ। हरनौत के सरथा संत पॉल इंग्लिश एकेडमी से 10वीं में 331 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 24 छात्रों ने 90 तो 54 छात्रों ने 80 फीसद से अधिक अंक लाए हैं। 61 छात्रों को 70 फीसद तो 82 छात्रों को 60 फीसद से अधिक अंक मिले। निर्देकश बिजू थॉमस ने बताया कि पल्लवी राठोड़ 96.2 फीसद अंक लाकर स्कूल टॉप किया है। तबसीर अहमद को 96 तो केशव कुमार और आदित्य कुमार को 95 फीसद अंक मिले हैं। यहां से वेदिका रानी ने 12वीं में 79 फीसद अंक मिले। तो रिया रानी ने 77 फीसद अंक लाए है। इस स्कूल से सभी छह छात्र पास हुए। बिहारशरीफ रोजमैरी लैंड स्कूल : 10वीं में 159 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 11 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक लाया है। हनजाला ऐमान 95.2 फीसद अंक...