रांची, अगस्त 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत पॉल्स कॉलेज में बुधवार को स्नातक नए सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए में नामांकित छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई के साथ अपने लक्ष्यों को साकार करने का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ अनुज कुमार तिग्गा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि आप जिस उद्देश्य और लक्ष्य को लेकर यहां आए हैं, उन्हें ईश्वर का स्मरण करते हुए पूरा करें। साथ ही, शिक्षकों के मार्गदर्शन, सहयोग और अनुशासन के साथ उन्हें दिशा दें। भौतिकी की प्राध्यापक ओमेगा राय ने प्रार्थना प्रस्तुत की। आटर्स की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा तालान ने विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों और अनुशासन पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद सभी विभाग के विभागाध्यक्षों और संबंधित व...