रांची, मार्च 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च, बहुबाजार में सीएनआई कलीसिया के लिए बुधवार को राख बुध की विधि हुई। धर्मविधि छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के ने पूरी कराई। उपदेश देते हुए छोटानागपुर डायसिस के कोषाध्यक्ष रेव्ह अनिल डाहंगा ने कहा कि राख बुध हमें लेंट काल में प्रवेश करने का संदेश देता है। यह काल पछतावा करने और उपवास प्रार्थना का समय है, ताकि हम अपने आप को और मन का नवीनीकरण कर सकें। साथ ही यह राख बुध याद दिलाता है कि हम नश्वर हैं। यह उपवास काल प्रभु यीशु की तपस्या का भी स्मरण कराता है। मौके पर पेरिश प्रिस्ट एस डेविड, डायसिस सचिव जोलजस कुजूर, रेव्ह शामवेल भुईंया सहित अन्य पुरोहित व मसीही समाज के लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...