संतकबीरनगर, फरवरी 16 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। संत पुरुषों की वाणी को सुनकर, पढ़कर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। संतों के वाणी का अनुसरण करने से ही समाज को एक नई दिशा मिल सकती है। उक्त बातें पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य सरदार समशेर सिंह ढुल्लो ने संत कबीर की समाधि और मजार का दर्शन करने के पश्चात पत्रकार भेंट वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कबीर एवं रविदास की वाणी और विचारों में समानता देखी जाती है। कबीर और रविदास दोनों ही भक्ति शिरोमणि संत हुए। जिन्होंने समाज में जातिवाद, सम्प्रदायवाद का जमकर विरोध किया था। उन्होंने कहा कि किसी भी देश को प्रगति के पथ पर लाने के लिए समरसता की बात होनी चाहिए तभी देश का विकास हो सकता है। गुरु ग्रन्थ साहब में भी कबीर, रविदास, नामदेव, सेनभगत के वचन गुरुनानक देव...