गुमला, सितम्बर 12 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर प्रखंड स्थित संत पीटर हाई स्कूल टोंगो में गुरुवार को पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में लगभग तीन सौ अभिभावक शामिल हुए और विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की ।कार्यक्रम के दौरान शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं सबसे अनुशासित विद्यार्थी के रूप में सुमित मिंज का चयन कर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चों की उपलब्धियों की सराहना अभिभावकों और शिक्षकों ने की। स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर तेज कुमार बाखला ने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा में सक्रिय सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजीत ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक रेमेजीयूस कुजुर ने दिया। अभिभावकों के लिए विद्यालय की ओर...