समस्तीपुर, अप्रैल 23 -- समस्तीपुर । विश्‍व पृथ्‍वी दिवस के मौके पर सेंट पाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज, बिरसिंहपुर के द्वारा मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी। कॉलेज के बीएड और डीएलएड प्रशक्षिुओं की रैली को प्राचार्या डॉ रौली द्विवेदी ने हरी झंडी दिखा कर कल्याणपुर चौक के लिए रवाना किया। प्राचार्या ने प्रशक्षिुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्‍येक वर्ष 22 अप्रैल को वश्ि‍व पृथ्‍वी दिवस मनाया जाता है। पृथ्‍वी की रक्षा करना है तो हमें पर्यावरण की रक्षा करनी ही होगी। पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना, प्रदूषण कम करना और ऊर्जा समेत संसाधनों की खपत को रोकना है। समन्वयक तहसीन कादरी एवं डॉ अमित पाण्डेय ने भी प्रशक्षिुओं को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में सहायक प्रो नरेन्द्र, चंदन, मिथिलेश एवं रोहित प्रशक्षिुओं को...