भागलपुर, मई 14 -- संत पथिक विद्यालय रतनगंज में सीबीएससी बोर्ड परीक्षा के टॉप टेन रिजल्ट में छह छात्रों और चार छात्राओं ने जगह बनाई है। विद्यालय स्तर पर 93% अंक लाकर स्मित राज ने प्रथम, 92.6% अंक लाकर अभिज्ञान मिश्रा ने द्वितीय, 90% अंक प्राप्त कर शिवम राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। टॉप टेन में प्रशांत कुमार ने 86.4%, अभिनव आनंद ने 81.2%, अनुप्रिया सिंह ने 80.2%, शुभम कुमार ने 78.6%, आकांक्षा प्रिया ने 77.4%, निरंजन कुमार ने 77.2%, आयुष कुमार ने 73.6%, निधी कुमारी ने 72.6% अंक हासिल किया है। छात्र-छात्राओं की सफलता पर अभिभावकों में अपार खुशी का माहौल है। वहीं विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...