मथुरा, मई 16 -- वृंदावन, भगवान भजनाश्रम के संत निवास पर कब्जे के प्रयास के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। घटना के विरोध में ट्रस्टी, संत समाज और भागवत आचार्यों ने रोष जाहिर किया। वहीं प्रबंधक सीपी द्विवेदी की तहरीर पर अरुण शर्मा, मुकेश शर्मा समेत अज्ञात 25 निजी सुरक्षा गार्ड और 25 अन्य के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसमें ताला तोड़कर कब्ज़ा करने, पीटने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए गये हैं। पुलिस विवेचना कर रही है। गुरुवार को फोगला आश्रम स्थित मंदिर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामबिहारी पाटोदिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 1963 में उक्त सम्पत्ति को खरीदकर संत निवास का निर्माण किया गया था। चार-पांच माह पहले एक पक्ष ने ज़मीन अपनी बताते हुए न्यायालय में वाद दायर किया। कोर्ट में वाद विचाराधीन हो...