मुजफ्फर नगर, फरवरी 23 -- संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ परम श्रद्धेय सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित के पावन सान्निध्य में किया गया। प्रोजेक्ट अमृत के अन्तर्गत सन्त निरंकारी मिशन की ब्रांच मुजफ्फरनगर में स्वच्छ जल -स्वच्छ मन का यह स्वच्छता अभियान शुक्रताल में प्रवाहित जीवन व मोक्षदायिनी गंगा-तट पर प्रात: 7:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें सन्त निरंकारी मिशन से जुड़े सैकड़ों स्वयंसेवकों सहित साध-संगत के सैकड़ों पुरूष व महिला अनुयायी उपस्थित होकर अपनी सेवायें अर्पित की। सहारनपुर जोन के जोनल इंचार्ज कुलभूषण चौधरी ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्...