लखीसराय, फरवरी 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। संत निरंकारी मिशन की ओर से बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की जयंती के अवसर पर रविवार को अष्टघट्टी पोखर पर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र, अमरजीत प्रजापति ने फीता काटकर किया। उन्होंने बाबा हरदेव सिंह जी के सिद्धांतों की सराहना करते हुए कहा कि अगर लोग उनके विचारों को अपनाएं तो जीवन सफल हो जाएगा। डीएम ने कहा कि न में ही नारायण है बाबा जी का यह संदेश समाज को प्रेम और सद्भाव की ओर ले जाता है। संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर, गरीब बच्चियों की शादी, मानव सेवा और सफाई अभियान जैसे कई सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं, जो सराहनीय हैं। अमरजीत प्रजापति ने कहा कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने संत निरंकारी मिशन के साथ मिलकर जल संरक्षण और स्वच्छता के लिए अमृत...