गिरडीह, फरवरी 23 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल-स्वच्छ मन परियोजना के तहत संत निरंकारी मंडल राजधनवार सेवा दल के नौजवानों एवं बहनों के द्वारा रविवार को राजधनवार स्थित कटोनिया तालाब और उसके आसपास फैली गंदगी की साफ-सफाई की गई। इस दौरान संत निरंकारी मिशन सेवा दल के सदस्यों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष संत निरंकारी मिशन के द्वारा पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जाता है। मिशन का संदेश है कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक होता है। प्रोजेक्ट अमृत परियोजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना है। कहा कि जल है तो कल है, जल ही जीवन है इसलिए जितने भी पानी की जगह है चाहे तालाब हो, नदी हो, झरने हो या अन्य कई पानी का स्रोत हो उन जगहों को हमेशा साफ-सुथरा रखना ...