भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संत निरंकारी मंडल द्वारा रविवार को डाउदबाट स्थित तुलसी विवाह भवन में रक्तदान सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत एक जागरूकता रैली से हुई, जिसमें मंडल से जुड़े सदस्य और छात्राएं शामिल रही। रैली के उपरांत रक्तदान शिविर की शुरुआत हुई। शिविर का उद्घाटन महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण, राकेश रंजन केसरी, काली पूजा समिति के अध्यक्ष बृजेश शाह, श्याम मंडल आदि मौजूद रहे। मौके पर सविता सिन्हा, डॉ. ओवेद हुसैन, डॉ. साजिद अख्तर, डॉ. दीपमाला, डॉ. सरस्वती, डॉ. जाकिर और पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...