लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। संत निरंकारी मंडल के द्वारा रविवार को नगर भवन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कटिहार जोन के जोनल इंचार्ज डॉ. बलराम भगत ने की, जबकि शिविर का उद्घाटन लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने किया। रक्तदान शिविर की शुरुआत जागरूकता रैली से हुई, जो बाजार समिति से नगर भवन तक निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु व स्वयंसेवक शामिल हुए। शिविर में करीब 35 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि संत निरंकारी मिशन एक ऐसी संस्था है, जो सदैव जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी रहती है। उन्होंने कहा कि मिशन के स्वयंसेवकों द्वारा रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है और मानव सेवा को ही सर्वोपरि माना जाता है। रक्तदा...