हल्द्वानी, मई 4 -- हल्द्वानी। संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन ने रविवार को पंचायत घर हल्दूचौड़ मे रक्तदान शिविर लगाया। इस मौके पर रक्तदाताओं ने 230 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान यहां सत्संग का भी आयोजन किया गया। शिविर में बेस अस्पताल, एसटीएच, रेडक्रास और ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही। बताया गया कि अभी तक संस्था के द्वारा पूरे देश में 9,649 रक्तदान शिविरों के आयोजन कर 14,30,692 यूनिट रक्तदान करवाया गया है। शिविर का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल और ग्राम प्रधान मीना भाष्कर भट्ट ने किया। इस दौरान आंनद सिंह नेगी, दीपक शाही सहित संस्थान की टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...