रांची, मई 18 -- रांची। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। संत निरंकारी सत्संग भवन बुध विहार में शिविर लगा। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने इसका उद्घाटन किया। इसमें 75 निरंकारी भक्तों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इसमें 50 यूनिट ही रक्त एकत्रित किया गया। सदर हॉस्पिटल को रक्तदान किया गया। युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह सदैव ही समाज कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उनकी प्रेरणा से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...