मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- कंसल परिवार द्वारा नई मंडी रामलीला भवन में कराई जा रही नौ दिवसीय श्री राम अमृत कथा करते हुए कथा व्यास विजय कौशल महाराज ने प्रभु श्री राम के जन्म की कथा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया। श्री राम जन्म के बाद मंडप में खुशियां मनाई गई बच्चों को खिलौने और उपहार वितरित किए गए महिलाओं ने बधाई गीत गाए। कथा व्यास संत प्रवर विजय कौशल जी महाराज ने कथा को शुरू करते हुए मनु महाराज और शतरूपा का वर्णन करते हुए बताया कि हम सभी मनुष्य ही उनकी संतान हैं। उन्होंने ही मनुष्य सृष्टि का शुभारंभ किया है। उन्होंने इस कलयुग मे घर को ही तीर्थ बनाना चाहिए तीर्थ में स्थाई निवास नहीं बनाना चाहिए। संत निंदा और गुरु निंदा करने से बहुत बड़ा पाप होता है। भगवान राम के जन्म का वर्णन करते हुए महाराज ने कहा अवध और अयोध्या का मतलब बताया कि अवध का मतलब जहा...