ललितपुर, अक्टूबर 27 -- ललितपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती बड़े ही श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में स्नातक विधायक डा. मानसिंह यादव मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने संत नामदेव महाराज के जीवन और उनके उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत नामदेव ने समाज में प्रेम, समानता और मानवता का संदेश दिया। ऐसे संतों के आदर्श आज भी समाज को एकता और सद्भाव की राह दिखाते हैं। कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने संत नामदेव महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि डा. मान सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा ऐसे महान संतों के बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करती है, जिन्होंने समाज में भेदभ...