घाटशिला, फरवरी 24 -- घाटशिला। घाटशिला स्थित संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर के लिए आज अत्यंत गर्व का अवसर था जब भूतपूर्व छात्र संदीप सौरभ सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट के रूप में अपने शिक्षकों से मिलने विद्यालय पहुँचे। विद्यालय प्राचार्या नीलकमल सिन्हा तथा विद्यालय सचिव एस के देवड़ा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। निल कमल सिन्हा ने कहा कि उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा श्रोत का काम करती रहेगी । सचिव देवड़ा ने कहा कि ऐसी मेहनत, निष्ठा और प्रतिबद्धता की नींव परिवार में बचपन से ही पड़ जाती है। संदीप ने विद्यालय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए यहाँ के अनुशासित व सहयोगपूर्ण वातावरण का उल्लेख किया। इस अवसर पर शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, अकादमिक प्रभारी एस आर दत्ता, प्राइमरी प्रभारी श्रीमती सुजाता वर्मा तथा समस्त शिक्...