घाटशिला, मार्च 5 -- घाटशिला। घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु कार्यरत 'प्रयास' के प्रशिक्षुओं द्वारा बुधवार को प्रयास के तेरहवें बैच के प्रशिक्षुओं ने पिछले तीन महीने में सीखी गई भिन्न-भिन्न परिधानों की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें उनके द्वारा सीखी गई अलग-अलग प्रकार की डिजाइनों से बने परिधानों को प्रदर्शनी में शामिल किया गया। प्रशिक्षुओं द्वारा बनाई गई यह सुंदर-सुंदर और रंग-बिरंगे परिधान उनकी लगन और मेहनत को प्रदर्षित करते हैं। विद्यालय द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो कदम उठाया गया हैं उसे यह प्रदर्शनी सार्थक सिद्ध करती हैं। इस अवसर पर विद्यालय सह सचिव एस के देवड़ा, विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार एवं प्राचार्या नीलकमल सिन्हा , प्रयास की शिक्षिका प्...