घाटशिला, नवम्बर 28 -- घाटशिला, संवाददाता। संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर, घाटशिला में आज कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए तीन दिवसीय 'स्मृति विकास कार्यशाला' की शुरुआत हुई । 27 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलने वाली इस कार्यशाला का लाभ विद्यालय के लगभग 400 से अधिक छात्र उठाएंगे। विद्यालय के मल्टीमीडिया हॉल में आयोजित इस सत्र के मुख्य वक्ता और रिसोर्स पर्सन इंडियन मेमोरी स्पोर्ट्स काउंसिल (पश्चिम बंगाल) के अध्यक्ष डॉ. अनूप बनर्जी थे। इस दौरान प्रबंधक शोभा गानेरीवाल, प्रशासक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास मिश्रा, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, परीक्षा प्रभारी बी.सी. गोराई और उप-सह-शैक्षणिक प्रभारी नीलिमा सरकार भी उपस्थित थीं। सत्र के दौरान डॉ. अनूप बनर्जी ने विस्तार से समझाया कि स्मृति क्या है। उन्होंने छात्रों ...