घाटशिला, मई 15 -- घाटशिला।घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में गुरुवार को 15 मई 2025 को तीन दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। इस समर कैंप की शुरुआत 13 मई 2025 से 15 मई 2025 तक कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए किया गया था। जिसमें कुल 263 बच्चों ने भाग लिया था। इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ-साथ उनका बौद्धिक व शारीरिक विकास करना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोलकाता सत्संग सदन की वरिष्ठ सदस्या संगीता देवड़ा, विद्यालय सह सचिव एस के देवड़ा, विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, शैक्षणिक प्रभारी एस आर दत्ता, प्राइमरी विंग इंचार्ज सुजाता वर्मा एवं सह शैक्षणिक प्रभारी संध्या मिश्रा उपस्थित रहीं । शुरु...