घाटशिला, मई 5 -- घाटशिला। घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के मल्टीमीडिया हॉल में सोमवार को विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए एक करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। यह आयोजन तीन चरणों में हुआ। प्रथम चरण दसवीं, द्वितीय चरण बारहवीं के छात्र-छात्राओं एवं तृतीय चरण शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए था। इसमें रांची और झारखंड- बिहार के सबसे लोकप्रिय काउंसलर विकास कुमार संसाधक के रूप में उपस्थित थे। सत्र की शुरुआत विद्यालय प्राचार्या नीलकमल सिन्हा के गर्मजोशी स्वागत भाषण से हुई। जिसमें उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को वर्तमानकाल से ही अपने भविष्य के बारे में सोचते हुए विभिन्न तैयारियों में जुड़ जाना चाहिए। जिसके लिए सही मार्गदर्शक जरूरी है और अवश्य ही यह सत्र बच्चों को सही दिशा -निर्देश प्रदान करने में काफी म...