घाटशिला, जुलाई 5 -- घाटशिला। संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शनिवार को माताओं के लिए एक विशेष इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था मजेदार तरीके से सीखना : बेहतर शिक्षा की ओर एक कदम, जिसमें 90 से अधिक माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रशासिका शोभा गनेरीवाल द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई। उन्होंने अपने वक्तव्य में माता को हमेशा अपने बच्चों के साथ जुड़े रहने और बच्चों को एक खुशनुमा माहौल घर पर देने की बात कही। तत्पश्चाप विद्यालय प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा जी ने माताओं को शिक्षा में उनकी भूमिका की महत्व को समझाते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा सिर्फ स्कूल तक सीमित नहीं है, बल्कि घर पर माता-पिता का सहयोग भी उतना ही आवश्यक है। विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर प्रसेनजीत कर्मकार ने भी माता को इस स...