घाटशिला, नवम्बर 1 -- घाटशिला। संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के मल्टीमीडिया में अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जो लोक नृत्य एवं देश भक्ति पर आधारित था । इस प्रतियोगिता में कुल छह विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, मैनेजर शोभा गनेरीवाल , निर्णायक मंडली शिल्पी सरकार, चंद्रिमा चटर्जी , देबोस्मिता दास एवं प्राइमरी प्रभारी सुजाता वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् बच्चों के द्वारा मधुर स्वागत गीत गाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रोसेनजीत कर्मकार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उपस्थित छात्रों को विद्यालय में होने वाली अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प...