घाटशिला, मार्च 12 -- घाटशिला। घाटशिला स्थित संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर के कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को बुधवार को पुरुलिया स्थित विज्ञान केंद्र( डिस्ट्रिक साइंस सेंटर) शैक्षिक भ्रमण के लिए ले जाया गया। इस एक दिवसीय यात्रा का उद्देश्य छात्रों को कक्षा शिक्षण के अतिरिक्त व्यावहारिक ज्ञान अर्जन और नया अनुभव प्रदान करना था। इस भ्रमण में कुल 81 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 35 लड़के तथा 46 लड़कियां तथा 8 शिक्षक जिसमे इंद्र कुमार रॉय, राजश्री राय,मधुसूदन घोष, मौसमी बनर्जी, सुबाहु शेखर जाना, अमित कुमार महापात्र, विश्वजीत सीट, पी. लीला शामिल रही। इस विज्ञान केंद्र में बच्चों ने कोशिका विभाजन,जीवन की मूलभूत इकाई,प्रारंभिक मानव मॉडल,आधुनिक जीव विज्ञान,मानव मस्तिष्क का विकास आदि प्रदर्शनियों से ज्ञान अर्जित किया। इस भ्रमण के माध्यम से बच्चों क...